
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण 121 सीटों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। अब तक 630 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। कई लोग आज नामांकन करेंगे। उनमें से सबसे ज्यादा नामांकन करने वाले महागठबंधन से होंगे। लेकिन महागठबंधन के दलों ने अब तक सीटों की संख्या का ऐलान नहीं किया है।

मुकेश की वीआईपी भी अब तक बंद
महागठबंधन में कौन से दल कितने सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे कुछ भी साफ नहीं हो रहा है, बस प्रत्याशियों को सिंबॉल दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में खबर ये आई है कि मुकेश सहनी की बात महागठबंधन में बन गई है। अब जो बाते कही गई थी कि वीआईपी 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वो घटकर अब 15 सीटों पर डील फाइनल हो गई है और मुकेश सहनी को 3 सीटों की भरपाई 2 MLC और 1 राज्यसभा सांसद देकर पूरी की जाएगी।
कांग्रेस में बड़ा महाझोल
वहीं कांग्रेस ने भी देर रात 48 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस अभी खुद असमंजस में है कि महागठबंधन में उसे कितनी सीटे तेजस्वी यादव देंगे और कितने सीटों पर अपने अपने प्रत्याशीयों की घोषणा करें। राहुल गांधी को अच्छे से पता है कि उन्हें यहां लाख ही पदयात्रा की हो या अग्निवीरों के लिए आंदोलन किए हों या फिर वोट चोरी कि बात को लेकर बिहार के जिलों में यात्रा की हो लेकिन बिहार कि जनता पर इसका कोई खास असर होता नहीं दिख रहा। बिहार में कांग्रेस का अपना कोई जनाधार नहीं है तो वो बैसाखी के सहारे ही चल सकती है।
राजद का अपने समीकरण पर भरोसा
राजद का अपना जनाधार है, जो लालू यादव ने खुद बनाया है और उसी सहारे तेजस्वी की भी चुनावी नैया चल रही है। राजद ने भी अब तक अपने सीटों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कही जा रही है कि 147 सीटों पर राजद अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। क्या राजद को भी ये डर है कि पहले से प्रत्याशियों का ऐलान करने से कही बागियों की फौज न खड़ी हो जाए। क्यूंकि MY समीकरण जब से वजूद में आया तब से एक एक सीट पर कई उम्मीदवारों ने अपनी ताल ठोके की बात कही है।
इसी बीच राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें रोहिणी आचार्य और हिना शहाब का नाम भी शामिल है। अब बिहार की जनता स्टार प्रचारकों के भरोसे चुनाव में अपना मत देगी।