केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सम्बद्ध (CBSE) स्कूलों और संबद्धता चाहने वाले विद्यालयों के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है। CBSE के नए दिशा निर्देश के मुताबिक संबद्ध स्कूलों को अपने वेबसाइट पर शिक्षकों की योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्रों को सार्वजनिक करना होगा।
सीबीएसई का यह आदेश 12 जनवरी 2026 को तब आया है जब अगले महीने से सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा निर्धारित है। सीबीएसई का यह आदेश सभी मान्यता प्राप्त और संबद्धता चाहने वाले सभी स्कूलों के लिए अनिवार्य किया गया है। इसके लिए 15 फरवरी तक सभी शिक्षकों की योग्यता और उनका प्रमाणपत्र स्कूलों को अपने वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। और अगर कोई मान्यताप्रात स्कूल ऐसा नहीं कर पाता है तो उन्हें 5 लाख का जुर्माना भरना होगा।
आपको बता दे कि पहले भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इससे सम्बंधित निर्देश स्कूलों को दिए थे, लेकिन कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई थी। सीबीएसई ने 12 जनवरी के सर्कुलर में अंतिम तिथि 15 फरवरी सुनिश्चित किया है। इसमें निर्देश में कहा गया है कि शिक्षकों को “अनिवार्य सार्वजनिक प्रकटीकरण” के भाग के रूप में दस्तावेजों/जानकारी की अद्यतन स्व-सत्यापित प्रतियाँ अपलोड करनी होंगी।
इसके साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनानी होगी जिसमें स्कूल से संबंधित मान्यता की स्थिति, स्कूल का बुनियादी ढांचा, छात्रों की संख्या और उनका पता मोबाइल नबर ईमेल सहित और छात्रों के स्थानांतरणप्रमण पत्रों की भी व्यापक जानकारी देनी होगी।
