
7 अक्टूबर को बी पी इंद्रप्रस्थ स्कूल मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इसमें यह बताया गया कि 29 सितंबर सुबह 8 बजे विद्यालय परिसर में जो घटना घटी थी, वो घटित व्यक्ति के द्वारा बरती गई लापरवाही से हुई थी।
विद्यालय प्रबंधन की सफाई
विद्यालय प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि घटना के समय सफाई स्थल पर केवल तीन व्यक्ति उपस्थित थे वो, उनके पुत्र तथा उनके साले। सफाई के दौरान साले की अनजाने में हुई त्रुटि के कारण उनको हल्का करंट लगा। इसके बावजूद वे स्वयं विधालय वाहन में बैठकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। अस्पताल पहुँचने के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत बताया गया कि उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है। विद्यालय प्रबंधन ने मीडियाकर्मियों के सामने सीसीटीवी फुटेज को Frame by Frame चला कर स्पष्ट किया गया कि उनकी मृत्यु पूल में कार्य के दौरान नहीं हुई।
लापरवाही का नतीजा..
कार्य को अच्छे तरीके से निष्पादित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे। जिसका इस्तेमाल न करना ही दुर्घटना का कारण बना जिसमें सफाई कर्मी की मौत हो गई, और ये सारी कार्यवाही विद्यालय में लगे सीसीटीवी के रिकॉर्डिंग से पता चलता है।