
मध्यप्रदेश और राजस्थान में 16 सपने ख़त्म। अकेले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से 6 बच्चों की गई जान
खांसी के सिरप ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है की कफ सिरफ पीने के बाद बच्चों की किडनी फेल हो गई और इस वजह से उनकी मौत हो गई। ऐसा ही वाकया राजस्थान के सीकर में भी घटा जहां से 1 बच्चे की मौत की पुष्टि हुई है। इस पुरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और सम्बंधित राज्य की ड्रग कंट्रोल एजेंसियां जाँच में जुट गई हैं।
कायसन फार्मा कंपनी ने बनाया है यह कफ सिरप
कायसन फार्मा कंपनी के द्वारा बनाई कफ सिरप की बजह से हुई इन मौतों के बाद इस बैच की दवाइयों पर रोक लगा दी गई है और इन दवाइयों के सैंपल को जाँच के लिए भेजा गया है. इस कंपनी का रिकॉर्ड पहले भी ख़राब रहा है जब कंपनी के खांसी की ही दवा पर 2023 में बैन लगाया गया था।