समय दिया… साथ दिया… पर पैसा भारी पर गया

मुजफ्फरपुर से पिछले 3 सालो से उनके साथ कंधे से कन्धा मिला कर पद यात्रा में शामिल रहे मुख्य दावेदार संजय केजरीवाल की जगह डॉ.अमित कुमार दास को टिकट मिला है।
टिकट की घोषणा के बाद संजय केजरीवाल बुरी तरह से बिफर गए और आरोप लगाया कि डॉ. ए के दास ने 40 लाख रुपए देकर टिकट खरीदा है।
संजय केजरीवाल का कहना था कि मुजफ्फरपुर से जन सुराज पार्टी के सारे आतंरिक सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था, फिर भी 40 लाख रूपये में टिकट बेच दिया गया। संजय केजरीवाल ने आरोप लगाया की 6 महीने पहले पार्टी ज्वाइन करने वाले डॉ. ए. के. दास को पार्टी ने प्रमुखता दी क्यूंकि मुझ से पैसे का डिमांड किया था जिसे देने में मैने असमर्थता जताई ।
साथ ही संजय केजरीवाल ने प्रशांत किशोर के सम्मान में कहा कि प्रशांत किशोर सही व्यक्ति हैं, सही लोग हैं। उनके साथ के कुछ लोग उनको भ्रमित करते हैं..