
आय से अधिक संपत्ति विवरणी का मामला
मुजफ्फरपुर के एक प्रमुख ज्वेलर्स मणि अलंकार ज्वेलर्स की दो ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कार्रवाई शुरू की है। यह कार्रवाई व्यवसायी के छाता बाजार चौक स्थित दो दुकानों पर चल रही है। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति का विवरण आयकर विवरणी में नहीं दिए जाने के कारण की जा रही है। आयकर विभाग की टीम दोनों ठिकानों खरीद बिक्री के दस्तावेजों को खंगालने में जटी हुई है। सुत्रों ने इसे सर्वे की कार्रवाई बताया और कहा कि गुरुवार देर शाम से ही यह कार्रवाई चल रही है। जो आज देर रात तक जारी रहने की संभावना है। आयकर अधिकारी इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। विभाग के अनुसार अभी कार्रवाई अपने शुरुआती चरण में है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयकर रिटर्न और वास्तविक आय में कुछ विसंगतियां मिली हैं। उनका मिलान दोनों दुकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर किया जा रहा है। उसके बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।