
चुनाव ड्यूटी के दौरान बड़ा हादसा…स्पेशल फोर्स के एएसआई की मौत
बिहार विधानसभा चुनाव में
चुनाव ड्यूटी के लिए आए स्पेशल फोर्स के एएसआई की मौत हो गई। जवान जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी थाना क्षेत्र के नाबला निवासी अब्दूल हमीद के रूप में पहचान हुई है।
शुक्रवार को डयूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत कर दिया। इसके बाद इस बटालियन में शोक की लहर है।
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आगे की वैधानिक कारवाई के लिए चुनाव आयोग से संपर्क साधा जा रहा है