
मवेशी चरा रहे किसानो के ऊपर आदमखोर बाघ का हमला…
बाघ को रेस्क्यू करने के लिए ड्रोन और ट्रैकुलाजर गन के साथ शुरू हुआ ऑपरेशन…
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में एक बार फिर से बाघों का खौफ मंडराता दिख रहा है। क्षेत्र के हरनाटांड़ वनप्रमंडल १ के गंगूराहा अंतर्गत सरेहो में मवेशी चरा रहे दो किसानो पर बाघ ने हमला कर दिया। जैसे ही ये सुचना वन विभाग को मिली, वन विभाग अपने पुरे लाव लस्कर के साथ बाघ को पकड़ने के काम में जुट गई है लोगों को सरेहो की तरफ न जाने की माइक और लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जा रही है। साथ ही लोगो से अपील की जारी है की सरेहो की तरफ जाने में खतरा है क्युकि उधर बाघ, तेंदुआ सहित अनेक खतरनाक जानवर हो सकते है जो अनिष्ट का कारन बन सकते हैं
बाघ को पकड़ने की कवायद तेज
मंगुराहा व गोवर्धना वनक्षेत्र में बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है ड्रोन कैमरा और ट्रैकुलाजर गन के साथ अधिकारियों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके तहत रेस्क्यू वैन के साथ पिंजरे में बकरी और बछड़े को रखा गया है। यह ऑपरेशन वीटीआर के वन संरक्षक व क्षेत्र निदेशक शिखर प्रधान, DFO विकास अहलावत सहित बायोलॉजिस्ट, वेटनरी डॉक्टर समेत दर्जनों वनरक्षी और अन्य वन्य कर्मी भी निगरानी में लगे हुए हैं