
यह घटना दिन के करीब 11:35 पर तब घटी जब चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया बी आर गवई कोर्ट नंबर 1 में वकीलों द्वारा उठाये गए मुद्दों और मामलो पर सुनवाई कर रहे थे। उसी वक्त वकील राकेश किशोर मंच के पास पहुँच और “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” का नारा लगते हुए जूता निकाल CJI की ओर फेंकने की कोशिश की। उसी समय कोर्ट रूम में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर वकील को हिरासत में ले लिया। घटना CJI बी आर गवई ने अपना संयम बनाये रखा और कोर्ट रूम की कार्यवाही और वकीलों की दलीलें जारी रहीं।
घटना के पीछे की वजह
वकील राकेश किशोर के घटना के पीछे की वजह जो निकल कर सामने आयी वो ये कि खजुराहो स्थित छतरपुर के जावरी मंदिर में विष्णु जी की छतिग्रस्त मूर्ति को बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गयी थी। जिसे CJI बी आर गवई ने यह कहते हुए ख़ारिज करते हुए कहा था “यह पूरी तरह से प्रचार पाने के लिए दायर याचिका है जाकर सवयं भगवन से कहिये। अगर आप कह है कि आप भगवन विष्णु के प्रति गहरी आस्था रखते हैं, तो प्रार्थना करें और थोड़ा ध्यान लगाएं”। यही पुरे विवाद की जड़ थी। बाद में CJI बी आर गवई ने इस पुरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों को सोशल मीडिआ पर गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है।