
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए जिले की विभिन्न सीटों से राजनीतिक दल से 6 तो वही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इतनों ने ही नामांकन दाखिल किए हैं।
प्रमुख राजनीतिक दलों से जिन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं उनमें गायघाट, औराई, कुढ़नी, बोचहां, सकरा एवं मीनापुर हैं।

वैशाली से एलजेपी(रामविलास) की सांसद वीणा देवी एवं जदयू एमएलसी दिनेश सिंह की इकलौती पुत्री कोमल सिंह ने गायघाट विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वही औराई विधानसभा सीट से पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी भाजपा से रमा निषाद ने नामांकन दाखिल किया। कुढ़नी सीट से पूर्व मंत्री जदयू के केदार प्रसाद गुप्ता ने भी आज ही नामांकन दाखिल किया है।
बोचहा सीट से राजद प्रत्याशी के रूप में अमर पासवान एवं सकरा से जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार रेणु पासवान ने नामांकन पर्चे दाखिल किए। एसयूसीआई पार्टी से शिवकुमार यादव ने मीनापुर से नामांकन दाखिल किया है। वही मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी संजय रजक एवं संजय कुमार सिन्हा ने अभी तक नामांकन दाखिल किए हैं।

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से ही भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रंजन कुमार नामांकन के अंतिम दिन यानी 17 को पर्चा दाखिल करेंगे। आज अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल होना था। नामांकन के लिए प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तिथि है इसलिए आज अधिक से अधिक नामांकन होने की संभावना मानी जा रही थी। इसको लेकर समाहरणालय परिसर में भरी गहमागहमी की स्थिति देखने को मिल रही है।