
12204 गरीबरथ ट्रेन जो अमृतसर से चलकर बिहार के सहरसा तक आती है में आग लगने की खबर मिली है। हालांकि रेलवे की तत्परता और सूझ बुझ ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया।
ट्रेन जैसे ही सरहिंद स्टेशन से सुबह 7 बजे निकल रही थी उसी वक्त एक यात्री की ट्रेन बोगी नंबर 19 से उठते धुएं पर नजर पड़ी। उसने तुरंत ही चिल्ला कर सारे यात्रियों को आगाह किया और तारों का चैन खींच दिया।यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद कर भागने लगे, जिसमें कुछ यात्री चोटिल भी हो गए जिसे ट्रेन सरहिंद स्टेशन से आगे आकर रुक गई। मौके पर तुरंत टीटीई और सुरक्षा गार्ड पहुंचे। उन्होंने रेलवे के वरीय अधिकारियों को फोन कर घटना से अवगत कराया।