
राज्यस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में मुजफ्फरपुर जिला को तीसरा स्थान मिला है। बिहार की राजधानी पटना में गुरूवार को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विज्ञान संगोष्ठी में क्वांटम युग, चुनौती और संभावना विषय और एआई पर बच्चियों को प्रस्तुति देनी थी।
क्वांटम एक सामान्य मात्रा या आकार को संदर्भित करता है, इसका प्रयोग अक्सर भौतिकी में किसी चीज़ की सबसे छोटी मात्रा – आमतौर पर ऊर्जा – के माप के रूप में किया जाता है जो किसी चीज़ में हो सकती है।इस संगोष्ठी में प्रमंडलस्तरीय विजेता बच्चे शामिल हुए थे। तिरहुत प्रमंडल से प्रभात तारा बालिका विद्यालय की छात्रा आतिया अकील इसमें शामिल हुई। मध्य स्तर की प्रतियोगिता में भी इसी स्कूल की बच्ची खुशी कुमारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई। दोनों छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जिला समन्वयक डा. फुल्गेन पूर्वे और जिला संयुक्त समन्वयक जयनारायण सिंह ने इसे लेकर बधाई दी और कहा कि बच्चियों ने जिला ही नहीं प्रमंडल का नाम भी गौरान्वित किया है।
विज्ञान संगोष्ठी देश के प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में प्रतिस्पर्धात्मक आधार पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से आयोजित की जाती है। विज्ञान संगोष्ठी आम तौर पर स्कूल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर विचार-विमर्श की जाती है।