
आज से अगले 8 दिनों तक पूरा बिहार उत्सव उत्साह और उल्लास के माहौल में जीएगा। इसको देखते हुए निर्बाध यातायात की व्यवस्था के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है।
पूर्व की तरफ यानी भगवानपुर से जो एकतरफा रास्ता पहले से बना हुआ है वो पूर्ववत रहेगा।
धनतेरस के दिन रात के 1 बजे तक शहर के अंदर नहीं आ पाएंगे। रामदयालू नगर भगवानपुर, बैरिया, जीरो माईल, लक्ष्मी चौक, नारायणपुर अनन्त, जेल रोड और खादी भंडार रोड से कोई भी गाड़ी शहर के अंदर नहीं आएगी।
सरैयागंज टावर से गरीबनाथ होते हुए सोनारपट्टी तक यातायात वनवे रहेगा।
केदारनाथ रोड से कल्याणी जाने वाले लोग मोतीझील तक जा सकेंगे।
एलाइट होटल मोड़ से टॉवर तरफ जानेवाली गाड़ियां और सूतापट्टी मुख्य बाजार होकर मस्जिद मोड के पास टॉवर मेन रोड में निकलेगी।
मस्जिद चौक से कोई भी गाड़ी सूतापट्टी या बैंक रोड में नहीं प्रवेश करेगी।
अखाड़ाघाट रोड से पुल की तरफ जाने वाली गाड़ी तेजपाल चौक से सिकंदरपुर स्टेडियम रानीसती मंदिर होते हुए करबला चौक पर निकलेगी।
थाना चौक से होकर कल्याणी कोई भी गाड़ी या मोटरसाइकिल के जाने पर रोक लगा दिया गया है।
अघोरियों बाजार से आने वाली गाड़ी आम गोला पूल से हरीसभा चौक दीवान रोड और मस्जिद चौक होते हुए कल्याणी की तरफ जाएगी।
जीरो माईल से कोई भी गाड़ी अखाड़ा घाट की तरफ नहीं आएगी।
सरकारी बसे गोबरसही चौक माड़ीपुर होते हुए बस स्टैंड तक आ सकती हैं
धनतेरस से लेकर महापर्व के सुबह के अर्घ्य तक 8 दिनों का समय है जिसमें पूरा बिहार, बिहार में ही होता है है। तो सड़कों पर जाम लगने की पूरी संभावना रहती है। ये व्यवस्था धनतेरस के दिन का है तो घर से निकलने से पहले यातायात रूट को अच्छी तरह से जांच कर ही निकले।