
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल में कई संगीन अपराध की सुचना मिलने के बाद सीतामढ़ी पुलिस और बिहार STF के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमे रंजन पाठक और कपूर झा गैंग के 3 शातिर अपराधी और शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह को गिरफ्तार किया गया था। जब उनसे कराइ से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या, लूटपाट, और छिनतई में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने अपराध में इस्तेमाल हथियारों को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संड़वारा स्थित डोरा पूल के पास छुपा कर रखने की बात कही। जब पुलिस देर रात उन्हें बरामदगी के लिए उनके बताए स्थान पर लेकर पहुंची, तो तीनो ने अँधेरे का फायदा उठाकर छुपाये हथियार से पुलिस पर गोली चला चलानी शुरू कर दी, जिसमे पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग कर दी जिसमे तीनो अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गए और उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
इन अपराधियों पर आरोप
जानकारी के मुताबिक, इन बदमाशों ने बाजपट्टी में आदित्य की हत्या, लगमा में ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राममनोहर शर्मा उर्फ गणेश जी की हत्या, सीएसपी संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या और डुमरा में मुखिया के देवर मदन महतो की हत्या, करने की वारदात में शामिल थे। लगातार हो रही हत्याओं के बाद ये अपराधी जिला पुलिस और एसटीएफ के रडार पर थे। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को टीम ने कार्रवाई की, जो मुठभेड़ में बदल गई। घटनास्थल से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं