साइबर अपराध का महाजाल…पुलिस प्रशाशन के लिए बनता जंजाल

बढ़ते तकनीक से जहां जीवन आसान हुआ है वही यही तकनीक जब गलत लोगों के हाथ आ जाए तो उसका बेजा इस्तेमाल भी होना शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक मामला आया है मुजफ्फरपुर में, जहा 84563193461 नंबर से आ रहे कॉल्स से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। हालांकि इस नंबर की जांच चल रही है, फिर भी लोग डर के साए में जी रहे हैं।
किसे बनाया जा रहा निशाना
इस मोबाइल नंबर से कई अधिकारियों एवं आम नागरिकों को कॉल और मैसेज कर ठगी करने की कोशिश की गई है। इस नंबर से धन वसूली, बैंक जानकारी तथा ओटीपी साझा करने की मांग की जा रही है। मामले के प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने आम जनता को सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।ये अपराधी प्रायः सरकारी विभागों, बैंक अधिकारियों, बिजली विभाग, बीमा कंपनियों आदि के नाम पर लोगों से संपर्क करते हैं धोखाधड़ी करने का प्रयास करते हैं।
ऑनलाइन प्लेटफार्म भी इनके जद में
कुछ घटनाएं ऐसी भी सामने आई है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजन से जब खरीदारी की गई उसके बाद वेंडर ने खरीददार को फोन कर ऑफर दिया कि आप ऑर्डर कैंसिल कर दें और आपके भुगतान राशि से कम में अमुक समान उपलब्ध करा दिया जाएगा। राशि आप अमुक अकाउंट नंबर पर डिपॉजिट करा दें। कई बार वे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिये लिंक भेजकर भी ठगी करते हैं।
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने कहा कि डिजिटल युग में जहाँ तकनीक ने सुविधा बढ़ाई है, वहीं साइबर अपराधियों ने ठगी के नए-नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। इसलिए नागरिकों की जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा कवच है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल और इंटरनेट उपयोग के प्रति सजग रहना चाहिए।