विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के स्टेट लेवल कैंप के लिए राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज में केंद्रीय विद्यालय झपहां, मुजफ्फरपुर से तीन छात्रों का चयन हुआ है। इन सफल छात्रों ने विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। इन सफल छात्रों में कक्षा सात के पार्थशील, आराध्या रानी तथा कक्षा नौ के सानु कुमार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।
केंद्रीय विद्यालय झपहां की प्राचार्या मंजु देवी सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह परीक्षा प्रतिभाशाली छात्रों को उचित मंच प्रदान करता है और देश के लिए भावी वैज्ञानिक तैयार करना है। साथ ही प्राचार्य ने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) एक राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है, जिसका आयोजन विज्ञान भारती (विभा) द्वारा एनसीईआरटी और विज्ञान संग्रहालयों के राष्ट्रीय परिषद (एनसीएसएम) के सहयोग से किया जाता है। यह कक्षा 6 से 11 के छात्रों के लिए है और इसका उद्देश्य छात्र समुदाय से प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों की पहचान करना और उन्हें बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर श्री पी.के. गुप्ता, श्री बी.के. सिंह, श्रीमती अर्चना राय, श्री संतोष कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री गुलशन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं एवं मंगल आशीष प्रदान किया। विद्यालय परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताई कि वे स्टेट लेवल कैंप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर केंद्रीय विद्यालय झपहां एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।








