
ब्रजगृह और मतगणना केंद्र की डीएम ने की जांच

बज्रगृह और मतगणना केंद्र सहित ट्रैफिक व्यवस्था को किया जा रहा दुरुस्त डीएम एसपी ले रहे जायजा..
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ और चाक-चौबंद बनाने की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शनिवार को बाजार समिति स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद सभी 11 विधानसभा से पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर बाजार समिति परिसर स्थित बज्रगृह पहुंचेंगे। इस दृष्टि से यातायात एवं ईवीएम का संग्रहण और सुरक्षा की तैयारी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एसडीपीओ वन को निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से बाजार समिति तक आने वाले मुख्य मार्गों को जाम से मुक्त रखने के लिए एक व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार करें।
बज्रगृह में पर्याप्त काउंटर एवं कर्मी की होगी व्यवस्था
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार समिति स्थित बज्रगृह में हर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों के अनुसार काउंटर बनाएं, ताकि ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री का संग्रहण बिना किसी परेशानी के तेजी से एवं व्यवस्थित तरीके से हो।
स्वच्छता, पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बाजार समिति परिसर में साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम के सिटी मजिस्ट्रेट को मतदान दिवस से पहले पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाकर कचरा एवं जलजमाव से मुक्त बनाने को कहा।
सीसीटीवी, पुलिस द्वारा होगी सुरक्षा और निगरानी की सुदृढ़ व्यवस्था
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सैन ने मतगणना केंद्र और बज्रगृह की सुरक्षा को लेकर मजबूत सुरक्षा घेरा तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश पास व्यवस्था और सभी आने जाने वाले की पहचान सत्यापन के लिए सख्त सुरक्षा मानक लागू किये जायेंगे।