

शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में हुआ आर्ट इंटीग्रेटेड एग्ज़िबिशन 2025 का आयोजन
72 प्रोजेक्ट मॉडलों के साथ शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, डुमरी (सीनियर विंग), मुज़फ्फरपुर में आर्ट इंटीग्रेटेड एग्ज़िबिशन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक – नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस (NCSC) के डॉ. फुलगेन पुरबे थे। विद्यालय की निदेशिका रिचा शर्मा ने विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत और सम्मानित किया।
विद्यार्थियों ने दिखाए हुनर
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी बुद्धि कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। बच्चों ने उन्नत कृषि हेतु मिट्टी की गुणवत्ता जांचने के लिए ऐप और वेबसाइट तैयार की। कुछ विद्यार्थियों ने ईवीएम मशीन, हाइड्रो पावर प्लांट, फायर अलार्म सिस्टम एयर डिफेंस सिस्टम, प्रोजेक्ट ऑन मेंटल हेल्थ, योगाभ्यास का विभिन्न मॉडल, हाइड्रोलिक ब्रिज जैसे कई मॉडल बनाए थे, जिन्हें अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।अभिभावकों ने प्रत्येक प्रोजेक्ट पर बच्चों से जानकारी ली और उनकी मेहनत और प्रयास को सराहा।
मुख्य अतिथि डॉ. फुलगेन पुरबे ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए बच्चों में वैज्ञानिक रुचि बनाने के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन करना जरूरी है। जिससे बच्चे कुछ बेहतर करने की तरफ कदम बढ़ाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का बेहतरीन योगदान रहा।
Yes