

नगर निकाय वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने बुधवार को मुजफ्फरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। इसके बाद पिछले ढाई सालों का प्रशांत किशोर का साथ छूट गया। जय संजय..तय संजय के नारों और भारी भीड़ के बीच संजय केजरीवाल ने निर्दलीय के रूप पर्चा दाखिल किया।


नामांकन से पहले संजय केजरीवाल ने माँ बांग्लामुखी मंदिर, गरीब नाथ मंदिर सहित बाबा कमलशाह के दरबार में आशीर्वाद लिया।इसके बाद दिन के 11 बजे दीवान रोड से नामांकन रैली के दौरान उमरी भारी भीड़ से केजरीवाल काफी उत्साहित दिखे। रैली के बीच खुद ब खुद लोग रैली के साथ जुड़ते दिखे। इसमें हर वर्ग हर जाती धर्म के लोग शामिल थे। रैली में जगह जगह संजय केजरीवाल का सम्मान तक हुआ। रैली में महिला, बच्चे, बूढ़े की भारी भीड़ देखी गई।


जहां कई बूढ़ी महिलाओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया, वहीं एक पल ऐसा भी नजर आया जहां कई महिलाओं ने शगुन के तौर पर पैसे तक दिए। रैली में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे जनसैलाब के तौर पर पूरा मुजफ्फरपुर पर्चा दाखिल करने में उमड़ आया हो ।
जबकि मुजफ्फरपुर से अन्य दलों जैसे बीजेपी से रंजन कुमार को टिकट मिला है वहीं जनसुराज से डॉ अमित कुमार दास अपनी किस्मत आजमाने को चुनाव में उतरे हैं। खबर तो ये भी है कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश शर्मा भी मुजफ्फरपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।