
मुक्तिधाम में जलती चिताओं के बीच अपने हौसलों की आग को जलाने वाली बेटियां अब पढ़ाई के साथ खेल में भी उड़ान भर रही है। मुक्तिधाम अप्पन पाठशाला में पढ़ने वाली बेटियां अब राज स्तर पर खेल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
बुधवार को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में इन बेटियों ने स्वर्ण पदक जीत कर यह साबित कर दिया कि हौसलों की आग कहीं भी रहकर बुझती नहीं है।
खेल भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता महिला पुरुष 2025-26 अंडर 17 ,अंडर 19 में अप्पन पाठशाला की निधि कुमारी और निशा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत कर पाठशाला का नाम रौशन किया। स्वर्ण पदक जीतने वाली निधि और निशा कुमारी ने जीत का श्रेय अपने गुरु तथा माता पिता को दिया । पाठशाला के संस्थापक सुमित कुमार ने बताया कि अप्पन पाठशाला से 2 छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें दोनों ने स्वर्ण पदक जीता । यह जीत अप्पन पाठशाला के वूशु कोच सुनील कुमार और अजीत कुमार सिंह के प्रशिक्षण , मार्गदर्शन और छात्र-छात्राओं के कड़ी मेहनत का परिणाम है ।
वूशु कोच सुनील कुमार ने कहा यहां के छात्र छात्राएं काफी प्रतिभावान है यह अभी शुरुआत है आगे ये कई मेडल जीतेंगे । इनको देख इनके मुहल्ले के कई छात्र छात्राएं आगे आयेंगे । अब राज्य स्तरीय अप्पन पाठशाला की छात्राएं खेलेंगी।