
लंबी बातचीत, बैठकों का दौर, नेताओं को मानना ये सब करते करते आखिरकार महागठबंधन में शामिल दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी हो। लेकिन इसमें भी 9 जगहों पर दलों में दोस्ताना संघर्ष देखने को मिल रहा है। वैशाली, तारापुर, बछवाड़ा, लालगंज, कहलगांव, राजापाकड़, रोसरा, बिहारशरीफ, वारिसलीगंज। इन सभी जगहों पर महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट दिखेगा।
वैशाली में जहां राजद से अजय कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं जो पिछले चुनाव में लोजपा से ताल ठोकी थी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए।वहीं कांग्रेस से संजीव कुमार महागठबंधन से दूसरे उम्मीदवार है। इनमें से कोई भी अपनी उम्मीदवारी छोड़ने या नाम वापस लेने को तैयार नहीं है। अब देखना ये है कि इन दोनों में से जीत कौन दर्ज करता है या एक दूसरे को मात देने में कही दोनों को हार का मुंह न देखना पड़े।
अब नजर डालते हैं तारापुर के दंगल पर जहां पर बहुत बड़ा खेल हुआ है। जिसे वीआईपी अपना उम्मीदवार बता रही थी उसने बीजेपी का दामन थाम लिया।अब राजद से अरुण साह उम्मीदवार है। राजनीति के खेल भी बड़े निराले होते हैं। कब कौन कहां चला जाए, कब दल के साथ भीतरघात कर दे कहा नहीं जा सकता।
अब बछवाड़ा के ही चुनावी रणनीति पर नजर डाल लेते हैं जहां सीपीआई से अवधेश राय उम्मीदवार है वहीं कांग्रेस ने भी गरीब दास को उम्मीदवार बनाया है। अब इसमें कौन किसको पटखनी देता है ये तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा।
लालगंज से अब खेल बदल चुका है जहां कांग्रेस के आदित्य राजा ने काफी मानमनौवल के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब शिवानी शुक्ला राजद से उम्मीदवार है जिनका मुकाबला बीजेपी के संजय कुमार सिंह हैं जो इस सीटिंग विधायक भी हैं।
राजापाकर विधानसभा सीट पर महागठबंधन में खींचतान के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. राजापाकर सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है और मौजूदा विधायक प्रतिमा कुमारी दास को दोबारा मौका दिया गया है. लेकिन यहां से सीपीआई ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. सीपीआई ने यहां से मोहित पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
वारिसलीगंज में कुछ ऐसा ही हुआ है। वहां कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं और आरजेडी ने भी अशोक महतो की पत्नी को टिकट दिया है। कुल मिलाकर लड़ाई, आपस में है। इस बीच एनडीए को फायदा होता दिख रहा है।
वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों, राजद और कांग्रेस, के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। इस सीट से दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। राजद ने बाहुबली नेता अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को पार्टी के सिंबल पर टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अपने नवादा जिला अध्यक्ष सतीश सिंह मंटन को इसी सीट से उम्मीदवार बनाया है। कुल मिलाकर लड़ाई, आपस में है।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि उसके उम्मीदवार आपस में फाइट कर रहे हैं। और महागठबंधन की ऐसी तैसी कराने में लगे हुए हैं








