
दरभंगा से पूर्णिया जा रही बस ओवरटेक करने के दौरान हाइवे पर एक पुलिया से टकरा गई। यह घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 2 धर्मपट्टी स्थित एनएच 27 पर हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से दरभंगा से पूर्णिया जा रही सुपर हमसफर बस बीआर 38 पी 8311 हाइवे परओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई। इस कारण बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में बैठे यात्री सुरक्षित रहे। घटना स्थल से बस चालक और कंडक्टर फरार हो गया।
इधर, एनएच पर बस के आरे-तिरछे हो जाने के कारण करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। यह जाम करीब पांच किलोमीटर तक लंबा था। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली उसके बाद पुलिस हरकत में आई और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर बस को हटाया गया। इसके बाद जाम छुड़वाया गया।
इस घटना के बाद राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और जाम को खत्म कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ड्राइवर के मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, जिससे ड्राइवर और खलासी की जानकारी ली जा सके। यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।








