
बिहार में छठ के बाद बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से ये पूर्वानुमान जताया गया है। 26 अक्टूबर के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगेगा और संभावना है कि कही कही हल्की बरसात भी हो। जबकि 30 और 31 अक्टूबर को बिहार में बारिश होने का अनुमान है।
अगर ऐस हुआ तो नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड की सिहरन महसूस होने लगेगी। वैसे ये सम्भावना पहले से ही जताई जा रही है कि इस बार बिहार में कम बरसात हुई है, तो ठंड दिसंबर के बजाय नवंबर से ही महसूस होने लगेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खारी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है।जिसके कारण नमी भरी हवा बिहार की तरफ बढ़ रहा है। और ये नमी भरी हवा जैसे ही भरी होगी, बिहार के दक्षिण और पूर्वी भागों में बादल छाने शुरू हो जाएंगे। जिसके कारण बिहार के तटीय इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। बिहार के अन्य इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है








