
गया के सुबाब पासवान हत्याकांड के मुख्य आरोपी बंटी पासवान को साथ लेकर स्थानीय पुलिस गया के गुरारू के असनी गांव के खेत में हत्या में इस्तेमाल हथियार खोज रही थी। तभी आरोपी बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बंटी के पैरों में जा लगी, जिससे बंटी घायल हो गया। जिसका पुलिस कस्टडी में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस गोलीबारी में बंटी के तीन अन्य सहयोगियों नीतीश, राहुल और रोहित को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार दीपावली की सुबह शहर के बैरागी में चार हमलावरों ने गोली मारकर सुबाब की हत्या कर दी थी। इससे जुड़ा एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा था। वीडियो में एक युवक हाथ में रिवॉल्वर निकालते हुए चार गोली दागता है, जबकि अन्य अपराधी भी हाथ में पिस्तौल लेकर घटना को अंजाम देते हैं। अपराधी तब तक घटनास्थल से नहीं जाते जब तक कि सुबाब की मौत नहीं हो जाती। पुलिस ने जब छानबीन की तो मामला चुनावी रंजिश का निकला। गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान पर भी सुबाब की हत्या कराने में संलिप्त होने का आरोप है।








