
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेता निरहुआ व अन्य के विरुद्ध परिवाद मामले में कोर्ट ने एसएसपी से मांगी रिपोर्ट
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ व अन्य के विरुद्ध दाखिल परिवाद के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने पूछा है कि किस परिस्थिति में चार अक्टूबर को कलमबाग चौक जाम किया गया।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सात अक्टूबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें आम्रपाली दुबे, दिनेश लाल यादव निरहुआ, तुषार कुमार एसडीओ (पूर्वी), माॅल के मालिक विवेक अग्रवाल व विकास अग्रवाल शामिल है।
अधिवक्ता ने परिवाद में आरोप लगाया था कि विवेक कुमार व विकास कुमार ने कलमबाग चौक के निकट एक मॉल बनाया था। जिसके उद्घाटन के लिए अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ को आमंत्रित किया था। चार अक्टूबर को इस माॅल का उद्घाटन किया गया। अभिनेत्री आम्रपाली दुबे व अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ का सड़क पर कार्यक्रम होने के कारण कलमबाग चौक घंटों तक पूरी तरह से जाम रहा। इसमें कई एंबुलेंस फंसी रही। स्कूल की गाड़ियां तक इस जाम में घंटों तक फंसी रही। जिसमें बच्चे भूखे प्यासे परेशान हो गए थे।








