मुजफ्फरपुर में अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी संजय केजरीवाल ने रैली के माध्यम से लोगों से मुलाकात की। मुजफ्फरपुर की सड़कों पर लोगों ने पूरे गर्मजोशी के साथ संजय केजरीवाल का स्वागत किया और उनकी रैली के साथ होते गए।
संजय केजरीवाल की रैली मुजफ्फरपुर में दीवान रोड से शुरू होकर हरिसभा चौक, साहू रोड, सोनार पट्टी, छता बाजार, सरियागंज, कंपनी बाग, सूतापट्टी से होते हुए जवाहरलाल रोड, कल्याणी चौक पर पहुंची। हर तरफ गैस चूल्हा छाप की गूंज रही। यहां नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों की भीड़ जमा थी। श्री केजरीवाल ने कहा कि जनता का साथ ही मेरी जीत है।








