फेस्टिव माहौल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी..चुनाव आयोग ले रही पल पल का अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकतंत्र के महापर्व का उत्सवपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों के बीच शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से मतदान की प्रक्रिया जारी है।

जिलाधिकारी ने खुद भी सपत्नीक आईआरएस अधिकारी श्रीमती सुचिस्मिता सेन के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट कास्ट कर एक नागिक का कर्तव्य निभाया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर मतदान की स्थिति और विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं, कतार प्रबंधन, पेयजल, छाया व्यवस्था और दिव्यांगजनों की पहुंच की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही वृद्ध मतदाता, दिव्यांग मतदाता और महिला मतदाताओं से बातचीत कर मतदान अनुभव की फीडबैक भी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
लोकतंत्र के इस महापर्व में मुजफ्फरपुर जिले के मतदाताओं में उत्साह और जिम्मेदारी का समन्वय दिखाई दे रहा है।








