
चुनावी ड्यूटी की पहली ट्रेनिंग में बैलेट हो चुका था ईश्यू, दूसरी ट्रेनिंग का नहीं आया मैसेज
दूसरी ट्रेनिंग में ही डालना था वोट, बूथ पर कहा गया-बैलेट हो चुका है ईश्यू
बिना वोट डाले शिक्षकों को गुरूवार को बैरंग लौटना पड़ा। मतदान केन्द्र पर पहुंचे शिक्षकों को कहा गया कि आपका बैलेट पहले ही जारी हो चुका है। ऐसे में आप मतदान नहीं कर पाएंगे। यह सुन शिक्षक हक्का बक्का रह गए कि प्रशिक्षण का दूसरा मैसेज आया नहीं। ऐसे में हमने वोट कब डाल लिया।
इन शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी की पहली ट्रेनिंग में बैलेट ईश्यू हो चुका था। दूसरी ट्रेनिंग का इन्हें मैसेज आया ही नहीं। दूसरी ट्रेनिंग में ही वोट डालनाथा। बूथ पर कहा गया कि बैलेट ईश्यू हो चुका है। बिहार विधनसभा चुनाव में गुरूवार को बड़ी संख्या में शिक्षक इस वजह से वोट नहीं डाल सके।
शिक्षकों ने कहा-हमारी क्या गलती, हम तो वोट डालने से हो गए महरूम
शिक्षक अंशुमान, शिक्षिका प्रियंवदा, अरविन्द, अनिल कुमार के अलावा अन्य शिक्षकों ने कहा कि हम सब के साथ इसमें वैसे कर्मी शामिल हैं जिनकी दूसरी ट्रेनिंग नहीं हुई। शिक्षकों ने कहा कि पहली वाली ट्रेनिंग में ही बैलेट ईश्यू को लेकर हमसे फॉर्म भरवा लिया गया था। दूसरी ट्रेनिंग में सभी को वोट डालना था मगर हम सभी को दूसरी ट्रेनिंग का मैसेज नहीं आया। ट्रेनिंग में नाम नहीं आया तो हमलोग निश्चिंत थे कि अब वोट डालेंगे। जब वोट डालने पहुंचे तो कहा गया कि बैलेट ईश्यू है। शिक्षकों ने कहा कि जब हमलोगों को दूसरी ट्रेनिंग में बुलाया ही नहीं गया तो हमारा वोट डालने का अधिकार बूथ पर तो मिलना चाहिए था ना। अब हमलोग क्या करेंगे।








