मार्च से अक्टूबर के बीच के बकाए वेतन को लेकर डीडीओ करेंगे जांच
शिक्षकों के मार्च से अक्टूबर के बीच के वेतन का लंबित भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसको लेकर डीडीओ ने जांच शुरू कर दी है।
सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वैसे शिक्षक जिनका पिछले मार्च से अक्टूबर तक में जिस भी महीने का वेतन लंबित है, वे अपना एचआरएमस इम्प्लाइज ईयरली पेमेंट डिटेल की एक प्रति के साथ शनिवार को पहुंचेंगे। डीडीओ ने निर्देश दिया है कि जो शनिवार को जमा नहीं करते है, उन पर आगे सुनवाई नहीं होगी। अगर शिक्षकों अपने लंबित वेतन का प्रपत्र विभाग को नहीं।बताया तो ऐसी स्थिति में अपने बकाए वेतन के लिए शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
विभाग की तरफ से प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी निर्देश दे दिया गया है कि उनके विद्यालय में जिन शिक्षकों का वेतन बाकी है, उनका विवरण विद्यालय बार स्पष्ट रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें ताकि विद्यालयवार उनका समीकरण कर भुगतान कराया जा सके।
खबर अपडेट हो रहा है।








