
आखिर जुरन छपरा में चालान काटने का सिलसिला शुरू हुआ। बहुत दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि डीएम आवास के पास जुरन छपरा में प्रत्येक दिन 10 बजे के बाद भारी जाम का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है। सुबह के 8 बजे के बाद जुरन छपरा की सड़क वनवे कर दिया जाता है लेकिन शहर के लोग ही यातायात के क्रम में वनवे की धज्जियां उड़ा देते हैं।

इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उल्टी दिशा से आने वाले मोटरसाइकिलों का चालान काटना शुरू किया। चालान काटने के पहले काफी देर तक लोगों को उल्टी दिशा से यात्रा न करने की सलाह दी गई लेकिन लोगों में ट्रैफिक पुलिस का खौफ तक नहीं दिख रहा था। अंततोगत्वा पुलिस को चालान काटने की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी।
चालान काटते वक्त भी कई लोगों को हिदायत दी गई लेकिन ढीठ की तरह लोग पुलिस वाले को देखते नजर आए। पुलिस वहां चालान काटती रही लेकिन लोगों ने उल्टी दिशा से आना बंद नहीं किया। जुरन छपरा के मुख्य सड़क पर जाम लगने का कारण उल्टी दिशा से यातायात करने वालों के द्वारा ही लगाया जाता है। लेकिन पुलिस का भी खौफ इनके ऊपर नहीं दिखता।

मुजफ्फरपुर के सारे नामी गिरामी डॉक्टर्स का यहीं पर क्लीनिक है। कई सारे निजी अस्पताल भी हैं। इसके कारण दूर दराज के मरीज भी यही आते हैं। और मरीजों और उनके परिजनों की काफी भीड़ इक्कठी होती है। जाम के कारण पैदल चलना भी कठिन होता है।








