ओपन परीक्षा के लिए बनाए गए मात्र 7 सेंटर
आगामी 9 दिसंबर से ओपेन बोर्ड (BBOSE) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही है। बोर्ड की दोनों परीक्षाओं के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद एडमिट कार्ड में अगर कोई त्रुटि रह जाती है तो परीक्षा केन्द्रों पर ही इसमें सुधार करवाया जा सकेगा।जिले में सात केन्द्रों पर ये दोनों परीक्षाएं होंगी।
BBOSE 10वीं की लिखित परीक्षाएँ 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक और 12वीं की परीक्षाएँ 9 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित करेगा। जबकि प्रायोगिक परीक्षा 10वीं के लिए 6 से 12 दिसंबर, 2025 तक तथा 12वीं के लिए 5 से 8 दिसंबर होनी है। इस बार दो सत्र की परीक्षा एक साथ हो रही है।
डमी एडमिट कार्ड में सुधार को लेकर बोर्ड ने निर्देश दिया है और कहा है कि संबंधित परीक्षार्थी के नाम, माता पिता के नाम या जन्मतिथि में बदलाव नहीं हो सकता है। ऐसा करने पर उनका एडमिट कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर चैपमैन स्कूल, राधा कृष्ण केडिया तिरहुत एकेडमी, आबेदा हाईस्कूल में केन्द्र बनाया गया है। इंटर की परीक्षा को लेकर मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, मारवाड़ी प्लस 2 स्कूल, बीबी कॉलेजिएट में केन्द्र बनाया गया है। दो पाली में यह परीक्षा होगी। इन सभी केन्द्रों पर शिक्षा विभाग की ओर से कम्पयूटर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अध्ययन केन्द्रों के कॉर्डिनेटर को निर्देश दिया गया है कि 24 घंटे के भीतर डमी एडमिट कार्ड में सुधार करें। इसके बाद ही मुख्य एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।








