अगर आपकी उम्र 24 साल से कम है और 10 वीं पास कर ली है, तो आपके लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका है। रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने 1785 पदों के लिए यह सरकारी नौकरी का आवेदन की अधिसूचना जारी की है।
रेलवे में नौकरी पाने वालों के लिए यह बेहतरीन मौका है। आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए www.rrcser.co.in पर जाना है और वहीं से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 15 साल से कम नहीं और 24 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। ओबीसी कैटिगरी में आयु में 3 साल की छूट और एससी/एसटी वर्ग में के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 साल की छूट दी जाएगी। सबसे बड़ी बात PWD category (Person with disability) में 10 साल की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं/एसएससी या इसके बराबर की शिक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT परीक्षा पास किए हों।
अब बात आवेदन शुल्क की करें तो एससी/एसटी, PWD, और महिलाओं को शुल्क से बाहर रखा गया है। सामान्य वर्ग आर OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।








