मुजफ्फरपुर में कई महीनों से जाम की शिकायत मिल रही थी। जाम से शहर परेशान था। कई बार मीडिया माध्यमों से इसकी शिकायत प्रशासन से की गई लेकिन शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिली। अभी कुछ दिन पहले एसपी साहब खुद जाम में फंस गए और ऐसा फंसे कि उनके सिपहसालारों की घंटों मस्कत करने के बाद ही जाम खुल पाया। इससे एसपी साहब ऐसे बिफरे कि उन्होंने पूरे पुलिस प्रशासन और नगर निगम को आदेश पारित किया कि शहर को जाम से मुक्त कराओ।
इसी कड़ी में सारे सरकारी कार्यवाही पूरी करने के बाद पूरे लाव लश्कर के साथ मजिस्ट्रेट की टीम बैरिया बस स्टैंड पहुंची। पूरा बैरिया जैसे पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था। कार्यवाही के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए थे। अतिक्रमणकारियो ने विरोध तो किया लेकिन पुलिस की इतनी बड़ी संख्या के सामने किसी की नहीं चली। बुलडोजर से सड़को पर से अतिक्रमण हटाने के समय शांति व्यवस्था बनी रही। प्रशासन ने यह भी कहा कि मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सड़कों पर से प्रशासन का अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य बस स्टैंड के पास यातायात सुगम और व्यवस्थित बनी रहे। जिससे आमजनों को कोई परेशानी न हो। साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि सरकारी जमीन और सड़कों पर अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।








