जाम-मुक्त मुजफ्फरपुर की तैयारी: ई-रिक्शा रूट निर्धारण व वेंडिंग जोन के लिए कमिटी गठित
आमजनों द्वारा कई बार मुजफ्फरपुर के जाम को लेकर कई बार शिकायत की गई। बाद में शहर वासियों ने नियति मान कर जाम को स्वीकार कर लिया था। लेकिन समय का ऐसा चक्का घुमा कि खुद एसपी साहब जब फंसे तब आम राहगीरों की समस्या समझ में आयी। और अब इस पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। मंगलवार को अघोरिया बाजार से चांदनी चौक तक 105 अवैध संरचनाएँ ध्वस्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह अभियान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) श्री तुषार कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा अघोरिया बाजार, बैरिया एवं चांदनी चौक क्षेत्र में संचालित किया गया। अभियान के दौरान टीम ने सड़क के किनारे बनाये गये अवैध अतिक्रमणों को चिह्नित कर तत्काल हटाया और दुकानदारों तथा वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की।

अभियान के दौरान अघोरिया बाजार में अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अवैध रूप से शेड, डिस्प्ले स्टैंड, ठेले–खोंचे और अस्थायी संरचनाएं खड़ी कर रखी थीं, जिससे सड़क संकरी हो गई थी और ट्रैफिक आवागमन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा था जिसे हटाया गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि पुनः अवैध अतिक्रमण पाया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चलें कि सोमवार बैरिया बस स्टैंड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला था।
शहर के अधिकांश चौक-चौराहों, कल्याणी, चंदवारा,
सरैयागंज, मिठनपुरा, मोतीझील आदि में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा मनमाने ढंग से बीच सड़क पर रुक जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने ई–रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के लिए निर्धारित स्थानों पर ही ठहराव की अनुमति देने तथा उनका रूट तय करने का निर्णय लिया है।
ई-रिक्शा रूट निर्धारण व वेंडिंग जोन के लिए गठित कमिटी के सक्रिय होने पर शहर के ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा संचालन और वेंडिंग जोन की व्यवस्था और भी व्यवस्थित होगी, जिससे जाम और अतिक्रमण की समस्या में काफी सुधार की उम्मीद है।








