राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुजफ्फरपुर के यूथ मोटीवेटर तथा संगीत शिक्षक अंकित कुमार शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी शिविर में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही उन्हें राष्ट्रीय स्तरीय प्रमाण पत्र से भी नवाजा गया।
बता दें कि, भारत स्काउट और गाइड द्वारा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी शिविर का आयोजन दिनांक 23 नवंबर से 29 नवंबर तक वृंदावन योजना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में किया गया जिसका उद्घाटन राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया। इस 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश राज्य ने किया जिसका निरक्षण मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने किया।
61 वर्षों के बाद उत्तर प्रदेश को जंबूरी शिविर का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें भारत के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका, तथा अन्य कई देशों के लगभग 35000 स्काउट, गाइड, रोवर तथा रेंजर्स ने भाग लेकर इस अवसर को ऐतिहासिक बनाया। इससे पहले अंकित कुमार शर्मा को 2016 में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका हुआ।








