विद्यालय शिक्षा अर्जन के लिए होता है जहां से ज्ञान, बुद्धि और विद्वता लेकर विद्यार्थी खुद के जीवन को एक नई पहचान देते हैं। लेकिन कांटी का एक ऐसा स्कूल है जहां ज्ञान और विद्वता ले जाने के बजाय बर्तन और कागजात चोरी कर ले गए।
चोरों की ऐसे दुस्साहस कि उन्होंने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। बताया जाता है कि बीती रात चोरों ने मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरी स्कूल के ऑफिस का ताला तोड़ कर ऑफिस में घुसे। वहां उन्होंने कई कागजात को तीन तेरह कर दिया। वहां रखे ट्रंक से रसोइए का बर्तन थाली सब चोरी कर ले गए। कई महत्वपूर्ण कागजात एंप्लीफायर और बच्चों की हाजिरी बनाने के लिए विभाग से जो टैबलेट मिला था और अन्य सामान को भी चोर अपने साथ चोरी कर ले गए।
थाना प्रभारी ने स्वीकार किया है कि विद्यायल से प्राथमिकी दर्ज कराने आए थे। लेकिन आवेदन में त्रुटियों के कारण उनसे दूसरा आवेदन लिखने को कहा गया है।वही, विद्यालय में चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है। उनलोगों का कहना था कि चोर नशा पानी करने वाले यही कहीं आस पास के ही रहे होंगे। साथ ही कांटी थाना क्षेत्र व पानापुर करियात थाना क्षेत्र में चोरी की घटना पर स्थानीय विधायक ई. अजीत कुमार ने भी गहरी नाराजगी जताई है।








