शिक्षा विभाग में सहायक विकास अधिकारी बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा मौका मिला है। जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए थे,वे अभी भी आवेदन कर सकते है।
शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक रहने के कारण परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेगी।
वैसे अभ्यर्थी जो अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये हैं, वे दिनांक 5 से 12 दिसंबर तक पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर तक मान्य होगी। परीक्षा तीन चरणों में क्रमशः 10 एवं 11 जनवरी, 12 एवं 13 तथा 15 एवं 16 जनवरी को संभावित है। विभिन्न चरणों में आयोजित उत्तर-पत्रकों का मूल्यांकन के पश्चात् इक्विपरसेंटाइल इक्वेटिंग की तकनीक इक्विलाइजेशन ऑफ़ स्कोर्स की प्रक्रिया अपनाते हुए परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा। शिक्षा। विभाग में लगातार अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका मिल रहा है। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को khabarjindagi.com website Portal के माध्यम से एक्सपर्ट के टिप्स भी मिलेंगे।








