नगर निगम का शहरवासियों के लिए स्वच्छता सुविधाओं को बढ़ावा देने की कोशिश
शहर को साफ सफाई और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर नगर निगम ने लगभग ₹3.86 करोड़ की लागत वाली विभिन्न निर्माण योजनाओं के लिए टेंडर जारी किया है। इनमें सार्वजनिक शौचालय, कम्युनिटी टॉयलेट, पिंक टॉयलेट, एस्पिरेशनल टॉयलेट तथा यूरिनल इकाइयों का निर्माण शामिल है। यह कोशिश शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।
नगर निगम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जहाँ भी नए शौचालय या यूरिनल की आवश्यकता हो, उसकी सूचना निगम को दें, ताकि योजनाओं में इसे शामिल किया जा सके।
नगर निगम द्वारा जारी एनआईटी के अनुसार, निविदा दस्तावेज 10 दिसंबर से उपलब्ध होगा तथा टेंडर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 दोपहर 3 बजे है।
कार्य का नाम और लागत राशि
– विभिन्न स्थानों पर यूरिनल निर्माण (116 सीट) 42,92,000
– 6+1 पिंक टॉयलेट निर्माण (1 स्थान) 17,52,000
– सार्वजनिक शौचालय निर्माण (90 सीट) 1,71,67,500
– कम्युनिटी टॉयलेट निर्माण (70 सीट) 1,33,52,500
– Aspirational Toilet (6+1 सीट × 2 स्थान) 45,92,000
– Aspirational Toilet (4 सीट × 1 स्थान) 15,43,000
इस तरह से इन परियोजना में जो कुल अनुमानित लागत लगभग 3.87 करोड़ रुपये का खर्च होगा।
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि “मुजफ्फरपुर में स्वच्छता ढाँचे को आधुनिक और उपयोगी बनाना हमारा निरंतर प्रयास है। लगभग चार करोड़ की यह परियोजना शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित और सुलभ सुविधा प्रदान करेगी। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
महापौर निर्मला साहू ने कहा कि “सार्वजनिक व कम्युनिटी टॉयलेटों का विस्तार शहरवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सुविधाएँ और सुरक्षा दोनों को बढ़ाएँगी। नगर निगम इस दिशा में लगातार सकारात्मक पहल कर रहा है।”
उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने कहां कि “नई स्वच्छता इकाइयाँ शहर की छवि और नागरिक सुविधा दोनों को बेहतर बनाएंगी। निगम जनता हित में हर कदम मजबूती से उठाता रहेगा।”
इन सब के बीच नगर निगम ने स्थल के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है। नगर निगम ने लोगों से अपील भर की है स्थल के बारे में कोई बात नहीं की गई है। अब तो समय बताएगा कि यह योजना फाइलों में सिमट कर रहेगा या पैसे का बंदरबाट होगा।








