मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड में चोरों का आतंक मचा हुआ है। आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। पुलिस को शिकायत भी की जाती है। पुलिसिया कार्रवाई में कई बार चोर पकड़े भी गए हैं लेकिन चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। आज आपको चोरों की एक नई करतूत बताने जा रहे हैं, पहले तो चोर घरों को निशाना बनाते थे लेकिन अब उन्होंने बिहार सरकार की भी चोरी करनी शुरू कर दिया है।
यह पढ़कर थोड़ा अटपटा जरूर लगा होगा लेकिन सच यही है। चोरों ने अब बिहार सरकार के बिजली विभाग को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है। और इसमें बिजली विभाग की ही बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। मुशहरी के द्वारका नगर पावर सब स्टेशन से नियंत्रित होने वाले फीडर नरसिंहपुर एवं तरौरा एग्रीकल्चर का एलटी केबल एवं 11000 हजार का केबल चोर चोरी कर कर ले जाता है और विभाग को पता तक नहीं होता है। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तब जाकर बिजली विभाग को जानकारी मिलती है। बार-बार शिकायत करने पर भी विभाग द्वारा बिजली के तारों का सही ढंग से मरम्मत नहीं कराया जाता है। जिसके कारण ग्रामीण को दिक्कत होती है।
इसमें motion footage की आवाज को सुनेंगे तो वो खुद सारी हकीकत को सामने ला रही है। इसमें कहा जा रहा है कि बिना बिजली विभाग के मिलीभगत के 11000 वोल्ट के तार की चोरी नहीं हो सकती। ऐसा लग रहा है कि तार काटने के पहले बिजली को shutdown यानी line काटा गया है फिर तार काटा गया है। मतलब भ्रष्टाचार को भी इंगित किया जा रहा है। विभाग ऐसी चोरियों को रोकने के लिए कब संज्ञान लेता है ये तो विभाग के ऊपर ही छोड़िए, लेकिन आम आदमी की परेशानी विभाग जरूर समझे।








