मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंडों में दिसंबर 2025 के लिए टेक होम राशन(THR) का वितरण 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें बाल विकास परियोजना मुसहरी ग्रामीण, सकरा, बरूराज, पारू एवं औराई को छोड़कर सभी परियोजनाओं में THR का वितरण 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसके लिए योग्य लाभुकों को फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम(FRS) के माध्यम से ही सत्यापन के उपरांत टेक होम राशन का वितरण अनिवार्य किया गया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन तथा योग्य लाभुको को नियमानुसार वितरण सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा कम से कम तीन- तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है तथा उसी दिन अपराह्न 4:00 बजे तक सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है ताकि नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
Facial Recognition System (FRS) ka महत्व
टेक होम राशन(THR) योजना का उद्देश्य आंगनबाड़ी सेवाओं के अंतर्गत योग्य लाभुकों (गर्भवती महिला, धात्री माता एवं 3–6 वर्ष के बच्चे) तक पोषण सामग्री पहुँचाना है। इस प्रक्रिया में Facial Recognition System (FRS) को अपनाया जाएगा। FRS के माध्यम से लाभुक की चेहरे से डिजिटल पहचान होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि राशन वास्तविक एवं पंजीकृत लाभुक को ही दिया जा रहा है। माताओं और छोटे बच्चों के पोषण सामग्री का अब फर्जीवाड़ा नहीं होगा। और इससे अपात्र व्यक्तियों को लाभ मिलने की संभावना समाप्त हो जाती है। FRS से पहचान प्रक्रिया तेज, सरल और भरोसेमंद हो जाती है। दस्तावेज़ या हस्ताक्षर पर निर्भरता कम होती है, जिससे वितरण में समय की बचत होती है।








