अगले 26 दिसंबर के बाद रेल यात्रा करने पर जेब पर बोझ बढ़ने वाली है। रेल मंत्रालय ने किराए के प्रारूप में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इससे सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के टिकट महंगे हो।जाएंगे। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों को इस किराए बढ़ोत्तरी से बाहर रखा गया है।
रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर यह शुल्क बढ़ाया गया है। 215 किलोमीटर से ज्यादा के सफर में जनरल टिकट पर 1 पैसे तथा स्लीपर और एसी टिकट पर प्रति किलोमीटर 2 पैसे का इजाफा किया गया है। सामान्य श्रेणी के टिकट पर 1000 किलोमीटर की यात्रा पर अतिरिक्त 20 रुपए देने होंगे। इस बढ़ोत्तरी से रेलवे को लगभग 600 करोड़ रुपए का फायदा होगा।
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक रेलवे पर वेतन और पेंशन का काफी बोझ पर रहा था। रेल मंत्रालय के अनुसार ट्रेनों के इजाफे और ट्रैक बनाने और रखरखाव में काफी पैसा खर्च हो रहा था। रेलवे का कहना है कि मानव संसाधन पर लगभग सवा लाख करोड़ का खर्च है। ऐसे में खर्च और आमदनी में संतुलन बनाए रखने के लिए किराया बढ़ाना आवश्यक था।








