खेल मंत्रालय युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करवा रहा है इसे ग्राम पंचायत और वॉर्ड स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक कई चरणों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम,स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं खेल भवन में आयोजित किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन माननीय केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ राजभूषण चौधरी , कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, मुजफ्फरपुर नगर महापौर निर्मला देवी, उप महापौर मोनालिसा, उपनिदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सांसद डॉ राजभूषण चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि सांसद खेल महोत्सव माननीय प्रधानमंत्री का एक विज़न है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से फिट,अनुशासित और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उन्होंने इस खेल उत्सव को और बड़े पैमाने पर हर वर्ष करवाने की बात कही साथ ही दिल्ली ने आयोजित होने वाली कब्बड्डी लीग में सांसद खेल महोत्सव से दो उत्कृष्ट खिलाड़ी का चयन कर उन्हें कब्बड्डी लीग में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।
सांसद खेल महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट एवं टोपी प्रदान किया गया। यह खेल उत्सव दो आयु वर्ग अंडर 18 बालक, बालिका एवं ओपन केटेगिरी में महिला पुरुष वर्गों में खेले जाएंगे। इस खेल उत्सव में कुल 8 खेल वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, खो- खो, टग ऑफ वार एवं 3 किलोमीटर रेस शामिल है।
आज कुल तीन खेल वॉलीबॉल, बैडमिटन एवं टेबल टेनिस का आयोजन किया गया
वॉलीबॉल अंडर -18 बालिका वर्ग में विजेता जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल एवं उपविजेता शेमफोर्ड फ्यूचूरीस्टिक स्कूल रहा। वही अंडर -18 बालक वर्ग में विजेता जी. डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल एवं उपविजेता सिक्स ब्रदर्स हुआ।
वॉलीबॉल के महिला वर्ग में विजेता भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर एवं उपविजेता डी. ए. वीं पब्लिक स्कूल मालिघाट रहा। वही पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल क्लब एवं सिक्स स्ट्राइकर्स ने उपविजेता होना का गौरव प्राप्त किया।
बैडमिंटन अंडर -18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर काव्या कश्यप, द्वितीय हर्ष कुमार रहे। बालिका अंडर -18 वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान सहनी, द्वितीय स्थान सिध्या कुमारी। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गगन गूंज द्वितीय स्थान रवि कुमार रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान आर्या द्वितीय स्थान पंखुड़ी रानी रही।
टेबल टेनिस में अंडर -18 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान निलांजना शर्मा द्वितीय स्थान पर आर्ना सावनी रही। वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान ज्योती त्रिगुणाया द्वितीय स्थान सान्या कुमारी रही।
टेबल-टेनिस बालक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष राज, द्वितीय स्थान मौलिक कुमार और
पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान इरफान मलिक, द्वितीय स्थान अमित कुमार ने प्राप्त किया ।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेबी अमर बाबू, किसान नेता नीरज नयन, भाजपा प्रदेश नेता नवीन निषाद, मंडल अध्यक्ष उत्पल रंजन, जिला मंत्री भाजपा ऋतु राज सिंह मौजूद रहे।
यह प्रतियोगिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक चलेगी। अलग-अलग खेलों के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र तो दिए ही जाएंगे। प्रतिभावान खिलाड़ियों को कोचिंग और खेलो इंडिया सहित कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मौका मिलेगा








