मुजफ्फरपुर में वर्ष 2025 में राजकीय महिला पोलिटेकनिक के 281 छात्राओं को विभिन्न कम्पनियों में प्लेसमेंट ड्राइभ के द्वारा नौकरी दिलाई गई है। उक्त प्लेसमेंट छात्राओं को विभागीय निर्देशन में गठित संस्थाागत प्लेसमेंट सेल द्वारा दिलाई गई है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ॰ वरूण कुमार राय ने कहा कि विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्लेसमेंट सेल एवं वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन एवं सहयोग से समय-समय पर संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइभ का आयोजन करती है जिसके द्वारा वर्ष-2025 में जनवरी से दिसम्बर तक कुल-281 छात्राओं को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाई गई है। विभिन्न कंपनियां में संस्थान की छात्राये अपनी सेवा दे रही है, जिसमें हिरो मोटोकॉर्प, जॉन डियर, धूत ट्रांशमिशन, ड्रैकिन आनन्द ग्रुप, CEAT टायर, योकोहामा, मदर्सन ऑटोमोटिभ आदि प्रमुख है। संस्थान की छात्राओं को विभिन्न कम्पनियो में प्रथम वर्ष 17000 से 22000 रू॰ तक का मासिक वेतन दिया जा रहा है।
डॉ॰ राय ने कहा कि दिसम्बर-2025 में संस्थान की नेहा प्रिया कुमारी, कनिका पटेल और सारिका गुप्ता को भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के अधीन नेशनल कौंसिल ऑफ साईस म्यूजियम में सहायक उत्पादन अभियंता (AP-E CSE) के पद पर 12 माह हेतु नियुक्त किया गया है। इनका कार्यसंतोषप्रद होने पर इनकी सेवा अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। प्रथम वर्ष उक्त तीनों छात्राओं को 20,000/- रू॰ मासिक भुगतान किया जायेगा। अगले वर्ष से इन्हे 25,000/- रू॰ मासिक भुगतान किया जायेगा। इनकी नियुक्ति नेशनल कौंसिल ऑफ साईस म्यूजियम पटना में की गई है।
दिसम्बर माह में ही संस्थान की छात्रा कंचन प्रिया को भारतीय रेल में सहायक लोको पायलट के पद पर अंतिम रूप से चयनित किया गया है। इनकी पदस्थापना भारतीय रेल के NFR जोन में की गई है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ॰ राय ने संस्थान के TPO प्रो॰ सौरभ आंनद एवं प्लेसमेट सेल के अन्य सदस्यो को बधाई दी तथा भविष्य मे इसकी संख्या और अधिक बढ़ाने हेतु निर्देश दिया। उक्त प्लेसमेंट पर संस्थान के सभी छात्राओं शिक्षको में हर्ष का माहौल दिखा। यह प्लेसमेंट महिला सशक्तिकरण की राह में मील का पत्थर साबित होगा।








