Honor ने तकनीक का प्रदर्शन करते हुए कंपनी ने नई WIN सीरीज पेश की है। इस सीरीज की लॉन्चिंग चीन में Honor WIN और Honor WIN RT के साथ की गई है। ये दोनों ही स्टाइलिश लुक और Gaming वाले मोबाइल फोन हैं जो Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर, 10000mAH बैटरी के साथ, 16GB RAM, 185Hz का Refresh Rate, OLED स्क्रीन और IP69K के साथ आए हैं।
फोन में जो सबसे पहले देखा जाता है वो है उसका प्रोसेसर तो Honor WIN को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 5 ऑक्टाकोर Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 3 नैनोमीटर प्रोसस पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 3.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं Honor WIN RT स्मार्टफोन 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लाया गया है।
अब आपको बताते हैं कि ये दोनों Honor WIN स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च हुए हैं जो Magic UI 10.0 के साथ मिलकर काम करते हैं। ग्राफिक्स के लिए WIN में एड्रेनो 840 और WIN RT में एड्रेनो 830 GPU दिया गया है। दोनों नए स्मार्टफोन LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 Storage तकनीक पर सपोर्ट करते हैं। स्मूथ व लैगफ्री रखने के लिए इसमें 25,000 RPM स्पीड पर घूमने वाले डुअल 360° सराउंड फैन लगाए गए हैं। जिससे आपका फोन गर्म नहीं होगा।
Honor Win और Honor Win RT को 1272 x 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की FHD+ 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, जो OLED पैनल की स्क्रीन है। खासकर इतनी बड़ी स्क्रीन फैबलेट के लिए मानी जाती है। इसमें 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है। बताते चलें कि Honor WIN और WIN RT में Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और NFC सहित infrared सेंसर भी लगा है।
फोटोग्राफी के लिए ये ऑनर फोन 3 रियर कैमरा सपोर्ट पर बेस्ड हैं। इनके बैक पैनल पर एफ/1.95 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 3x Optical के साथ 50x Digital ज़ूम वाला 50 मेगापिक्सल Telephoto लेंस और 12 मेगापिक्सल 112° Ultra Wide एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया हैं।
Honor WIN और Honor WIN RT स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 10,000mAh बैटरी दी गई है। मोबाइल में अब तक इतनी तगड़ी बैटरी नहीं आई थी। फोन पर काम करनेवाले को पूरे दिन पावर बैंक भी Carry करना होता था जो इस फोन के साथ नहीं करना होगा।इतनी बड़ी बैटरी आमतौर पर टैबलेट में देखी जाती है। मोबाइल की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Honor WIN में 80W और Honor WIN RT में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
ऑनर विन स्मार्टफोन को 4 तरीके के storage के साथ 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वेरिएंट्स में लाया गया है। इस मोबाइल की कीमत चीन में 3999 युआन से शुरू होकर 5299 युआन तक है। वहीं ऑनर विन आरटी के 12GB RAM + 256GB storage वाले बेस वेरिएंट का रेट 2699 युआन है। इन दोनों वेरिएंट के फोन कम से कम 26000 से ऊपर पर भारत में लॉन्च होगा।








