ठंड को देखते हुए जिले में 1 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। रविवार को इस संबंध में निर्देश दिया गया। इससे पहले ठंड को देखते हुए 28 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के स्कूल को बंद किया गया था। लेकिन ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए बंद को 1 जनवरी 2026 तक कर दिया गया है। वहीं नवमी से 12वीं तक के स्कूल को 10 से 3:30 अपराहन तक यथावत रखा गया है।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए 1 जनवरी तक अब सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसमें निजी से लेकर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान तक पर यह आदेश लागू रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सभी पुलिस पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य से किसी तरह की लारवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ठंड का असर इससे देखा जा सकता है कि अस्पतालों में लगातार बीमार बच्चों की भीड़ लग रही है। सदर अस्पताल से लेकर SKMCH और शहर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल केजरीवाल में बच्चों को दिखाने की परिजनों की लंबी कतार देखी गई। डॉक्टरों के अनुसार बच्चों में ठंड का असर साफ साफ दिख रहा है। बच्चों में कोल्ड डायरिया, हाई फीवर, वॉमिटिंग, कब्जियत असर के तौर पर साफ साफ दिख रहा है। बच्चों को घर में पूरी एहतियात से रखने का निर्देश दिया जा रहा है। अभिभावक से अपील की गई है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर बच्चों को निकाले।








