राज्य परिवहन विभाग ने मांगा ब्यौरा.. तीन दिनों में स्थल सूची सौंपने का आग्रह
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक लाइट लगी है लेकिन मानता कौन है। जेब्रा क्रॉसिंग तो नासा का हब्बल टेलीस्कोप से भी देखने पर नहीं मिलेगा। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। बस स्टैंड है, रेलवे स्टेशन भी है लेकिन टेम्पो-टोटो या रिक्शा स्टैंड कही नहीं दिखता। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 25 जगहों पर स्टैंड जरूर बने है पर वहां से यात्रा कोई करता नहीं। मुजफ्फरपुर के शायद ही किसी स्कूल के आस पास ट्रैफिक लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग या फूट ओवरब्रिज हो।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर परिवहन निगम ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर विद्यालयों के समीप जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक लाइट और फुटओवर ब्रिज की जरूरत को बताने का आग्रह किया है, जिसे 3 दिनों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला परवान विभाग को सौंपने का आग्रह किया गया है।
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी जून 2017 से प्रस्तावित हुआ और आज 2026 हो चुका है लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं दिखता जिससे हम कह सके कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में शामिल भी है।
स्मार्ट सिटी को लेकर 2 जनवरी के संस्करण में कुछ नए खुलासे होंगे, इंतेज़ार करिएगा।








