बिहार की सड़को से गड्ढे तो खत्म हो गए, तो अब सड़क दुर्घटना की एक नई आफत सामने आ रही है। जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें सैकड़ों जाने जा रही है। सड़कों पर भागते वाहनों ने सड़क किनारे खुले स्कूलों को भी चिंता में डाल दिया है।
इस सब को देखते हुए निजी विद्यालयों के संघ केइंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्ससी के द्वारा DTO मुजफ्फरपुर को एक पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई है। पत्र में इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन कुमार ने डीटीओ मुजफ्फरपुर को स्कूलों के समीप फुट ओवरब्रिज, जेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग की है। और इसके लिए लगभग 100 विद्यालयों की एक सूची DTO मुजफ्फरपुर को सौंपी है।
सुमन कुमार ने बताया कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से सभी स्कूल प्रबंधक परेशान हैं। सभी चाहते हैं कि सड़क पर बच्चे सुरक्षित चल अपने घर या स्कूल जाएं, लेकिन सड़क पार करते समय बहुत ही एहतियात की जरूरत पड़ती है। स्कूलों के पास कोई जेब्रा क्रॉसिंग या फूट ओवरब्रिज नहीं है और न ही कोई ट्रैफिक बैरिकेडिंग है। कही अगर बैरिकेडिंग या रोड ब्रेकर की सुविधा है भी तो उसकी व्यवस्था स्कूल प्रबंधन ने खुद करवा रखा है।
इसी संदर्भ में सुमन कुमार ने राज कुमार, सचिव, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना के द्वारा बिहार के सभी जिलों के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा को लेकर लिखे पत्र का भी उल्लेख किया। जिसमें राज्य में फूट ओवर ब्रिज, जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल लाइट और अंडरपास रोड की जानकारी मांगी गई थी। जिस पर इन्होंने बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना के सचिव राजकुमार का आभार व्यक्त किया है।
