आखिरकार 20 दिनों बाद अब स्कूल बच्चों के लिए खुलने जा रहा है। पिछले 20 दिनों से ठंडी और सर्द हवाओं के कारण 8 वीं तक की कक्षाओं पर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी द्वारा बार बार पत्र के द्वारा सूचित कर निश्चित तारीख तक प्रतिबंध लगाया गया था।
ठंड में कोई कमी तो नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर को ऑरेंज अलर्ट से बाहर कर दिया। जिसके बाद मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत महत्वपूर्ण आदेश जारी जिले के हर तरह के स्कूल को सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक बच्चों के लिए खोलने का आदेश पारित किया। यह आदेश 12 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, जिलाधिकारी ने प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक तैयारी प्रभावित न हो।
आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी एवं पश्चिमी), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन एवं आम नागरिकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें और अनावश्यक रूप से खुले वातावरण में जाने से बचाएं। जिला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है।








