इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि
इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के स्वर्णिम इतिहास में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के बलिगढ़ में स्थित सीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त हो गई है। यह जानकारी संस्थान के संस्थापक सुमन कुमार ने दी है।
गौरतलब है कि सीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल पिछले साल अप्रैल में ही प्रारंभ हुआ था और एक साल के अंदर ही संस्थान को प्लस टू (10+2) तक की मान्यता प्राप्त हो गई है। अब यहां विज्ञान, कला एवं वाणिज्य तीनों संकायों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
संस्थान में आधुनिक एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, इंग्लिश स्पोकन लैब, फ्रेंच क्लासेस, आउटडोर एवं इंडोर गेम्स की सुविधा, विज्ञान प्रयोगशालाएं, संगीत के विभिन्न वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण के साथ साथ गायन एवं नृत्य जैसी गतिविधियां शामिल हैं। साथ ही विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
विद्यालय प्रबंधन ने सीतामढ़ी के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की स्थापना के साथ ही हजारों की संख्या में अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कर विद्यालय पर जो विश्वास जताया है, वह हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। संस्थान सदैव इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
संस्थान का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों का चौमुखी विकास सुनिश्चित करना है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय निरंतर पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करता रहेगा।
इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स का यह प्रयास क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को नई दिशा देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
ADVT–Commercial
