
छत्तीसगढ़ में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों के मौत की आशंका है। यह घटना बिलासपुर कटनी रेलमार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के ऊपर पैसेंजर ट्रेन की 2 3 बोगियां चढ़ गई। पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उत्तर गई हैं, साथ ही मालगाड़ी के डब्बे भी बेपटरी हो गए हैं। इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सूचना टक्कर की सूचना प्राप्त होते ही बचावकर्मी भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और राहत बचाव कार्य भी शुरू हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अब तक 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। रेलवे ने पूरी मशीनरी उपलब्ध करा दी है और घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि लाल खदान इलाके के पास पास मालगाड़ी खड़ी थी। तभी सामने से कोरबा पैसेंजर ट्रेन भी उसी ट्रैक पर तेजी से आ गई और दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में पैसेंजर ट्रेन के कुछ डब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। और कई तो बेपटरी हो गए। साथ ही रेलवे ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित हो चुका है।
रेलवे के राहत और बचावकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं साथ ही मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। इस हादसे से कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है और कुछ का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है








